News portals-सबकी खबर
नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 30 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है। जिन दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है, उनमें बुखार,अल्जाइमर, हृदय रोग, कैंसर, संक्रमण, तनाव, डायबिटिज, हाई बीपी व दर्द के उपचार की दवाएं शामिल हैं। दवा नियामक ने कीमतों में यह संशोधन औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश-2013 के तहत किया है। जानकारी के मुताबिक नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने ड्रग्स (प्राइस कंट्रोल) ऑर्डर 2013 के प्रावधान के तहत 30 फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें तय की हैं।
एनपीपीए के सहायक निदेशक पी दास के हवाले से जारी अधिसूचना के अनुसार जिन दवाओं की कीमतों में संशोधन किया गया है, उनमें मेमनटाइन हाइड्रो क्लोराइड + डोनेज़िल हाइड्रो क्लोराइड टैबलेट ( इंटास फार्मा) 16.55 रुपए प्रति टैबलेट, एरिस्टो फार्मा की रोसुवास्टेटिन + क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल (कार्डियोलॉजी सीवी 10 एमजी) 14.09 रुपए, एरिस्टो फार्मा की रोसुवास्टेटिन + क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल (कार्डिपिल सीवी 20 एमजी) 180 रुपए, एस्ट्रियो फार्मा की रोसुवास्टेटिन + एस्पिरिन + क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल 11.89 रुपए, एरिस्टो फार्मा की रोसुवास्टेटिन + एस्पिरिन + क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल (कार्डिपिल गोल्ड 20एमजी) 18.34 रुपए, एबॉट हेल्थकेयर की मेट्रोनिडाजोल ईआर टैबलेट 4.47 रुपए, एबॉट की डेसेंवलाफैक्सिन ईआर + क्लोनाज़ेपम टैबलेट (एमडीडी-एक्सआर प्लस 50) 12.42 रुपए, एबट की डेसेंवेलाफेक्सिन ईआर + क्लोनाज़ेपम टैबलेट (एमडीडी-एक्सआर प्लस 100) 20.3 रुपए, मायलान लैब की ग्लिपिराइड + मेटफॉर्मिन प्रति टैबलेट पांच रुपए, माइलान की एलोडिपाइन + एटेनोलोल टैबलेट 5.03 रुपए, माइलान फार्मा की ए लोडिपाइन + लोसार्टन पोटेशियम टैबलेट (मायलोस्ड्रो ए) 7.30 रुपए, माइलान की कैल्शियम कार्बोनेट + विटामिन डी 3 टैबलेट माइलान फार्मास्यूटिकल्स 4.81 रुपए, ल्यूपिन की मेट्रोपोलोल + सिलनिडिपिन टैबलेट 9.25 रुपए, इंटास फार्मा की टोलपेरीसोन एसआर + डाइक्लोफेनाक टैबलेट 27.05 रुपए, जाइडस हैल्थकेयर की डेक्सामेथासोन टैबलेट 3.69 रुपए, ल्यूपिन की मेटोप्रोलोल पीआर + सिल्नीडिपिन टैबलेट 7.22 रुपए, एल्केम की पैरासिटामोल + मेफेनेमिक एसिड सस्पेंशन (सूमो-एल प्लसडीएस) 67 पैसे , ल्यूपिनबिसप्रोलोल + अ लोदीपिन टैबलेट 5.89 रु व 7.69 रुपए , सन फार्मा की मेसालजीन सपोसिटरी 97.88 रुपये, सन फार्मा की ग्लिपिराइड + वोग्लिबोस + मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (जेमर वी 2) 12.35 रुपए, ग्लेनमार्क की विल्डेग्लिप्टिन + मेटफॉर्मिन एचसीएल टैबलेट 6.17 रुपए, इंटास की कैपेसिटाबाइन + साइक्लो फॉस्फेमाइड टैबलेट 168.53 व 107.53 रुपए, 25) मिथाइलकोबालामिन + अल्फा लिपोइक एसिड + पाइरिडोक्सिन + फोलिक एसिड कैप्सूल (मायफॉक्सी) मिलेन फार्मा स्यूटिकल्स 12.37 रुपए, यूनिसन फार्मा स्यूटिकल्स की फोलिक एसिड + मेथिलकोबालामिन + पाइरिडोक्सिन हाइड्रो क्लोराइड टैबलेट, स्मैडमैन फार्मास्यूटिकल्स की क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट + इसोप्रोपिल अल्कोहल सामयिक सोल्यूंशस (100 मिली) 42.37 रुपए, जबकि 5000 मिली के पैक की 2111.64 रुपए कीमत तय की गई हैं।
Recent Comments