News portals-सबकी खबर (शिमला )
पहाड़ो में बनी सडको का जायजा करने पहुची नेशनल रूरल रोड डिवेलपमेंट एजेंसी (एनआरआरडीए) टीम । एजेंसी की एक टीम गुरुवार को शिमला पहुंची। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने शिमला के आसपास बनी सड़कों का जायजा लिया। टीम इन सड़कों से जुटाए गए आंकड़ों को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव के साथ साझा करेगी। टीम ने सड़कों के रखरखाव और उन्हें बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री की जांच की है। टीम ने शोघी, मतियाना और नारकंडा में सड़कों की जांच की है। टीम ने जिन सड़कों की जांच की है, उनमें नई तकनीक से बनी सड़कें भी शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग ने ठंडे कोलतार से इन सड़कों का निर्माण किया है। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से साझा किया जाएगा।
दो दिवसीय दौरे पर यह टीम शिमला पहुंची है। इस बारे में एनआरआरडीए के निदेशक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सड़कों की जांच चल रही है। चार सड़कों की जांच गुरुवार को हुई है। उन्होंने कहा कि जांच अभियान दो दिन तक चलेगा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव से इस बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों की जांच फिलहाल चल रही है। ऐसे में वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को प्रमुख सचिव के साथ चर्चा के बाद ही वह सड़कों की जांच में सामने आए तथ्यों पर बात कर पाएंगे।
Recent Comments