News portals – सबकी खबर ( शिमला )
कांग्रसे नेता अधीरंजन चौधरी के बयान पर बवाल हो गया है। भाजपा नेताओं ने अधिरंजन द्वारा देश की राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी पर अधीरंजन सहित पूरी कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। दोनो नेताओं ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पूरे कांग्रेसी पार्टी को देश से माफी मांगने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि अधीरंजन चौधरी द्वारा की गई टिप्पणी पर उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाए।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन ने भाजपा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शन में हिस्सा लिया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह बयान संविधान विरोधी, महिला विरोधी और आदिवासी विरोधी है। राष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है और कांग्रेस की टिप्पणी संविधान विरोधी है।
Recent Comments