News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले रनवा गांव के समीप अचानक आग लगने से दो दर्जन के करीब ग्रामीणों की घासनियां जलकर राख हो गईं। बुधवार मध्य रात्रि आग लगने के बाद हालांकि गांव के दो दर्जन लोग तुरंत घासनियों की ओर दौड़े, मगर अंधेरे व ढांक में साधनों के अभाव में आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
घासनी जलने के बाद ही आग बुझ सकी। गौरतलब है कि नागरिक उपमंडल संगड़ाह में फायर स्टेशन अथवा चौकी न होने से यहां लोगों को खुद आग बुझाने का जोखिम उठाकर अपनी संपत्ति बचानी पड़ती है।
सरकारी दमकल वाहन क्षेत्र में केवल मंत्री अथवा मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान ही पहुंचते हैं। घास जलने से गांव में पशुओं के चारे का अभी से संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध करवाने में मदद की अपील की है।
Recent Comments