न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
रक्षा मंत्रालय द्वारा 170वीं रक्षा पेंशन अदालत के बाद लोक निर्माण विभाग में पत्रकार वार्ता में राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों व वीर-नारियों की उनके देश के प्रति जज्बे व सेवा के लिये सराहना की। साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए कि उनकी पेंशन विसंगतियों को शीघ्र अति शीघ्र दूर किया जाए ।
इस वार्ता में राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की उन्होंने बताया किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि किसान खुशहाल रहे सके । वही राज्यपाल ने शून्य खेती को शून्य नही बताते हुए कहा कि शून्य खेती में भी कुछ खर्चा होता है इसलिय इसको शून्य खेती नही कहा जा सकता ।
वही प्रदेश भर में बढ़ रहे नशे के कारोबार व नशे की लत में युवा पीढ़ी जा रही है । इसे रोकने के लिए नशे पर राज्यपाल ने बताया कि बढ़ रहे नशे को रोकने के लिए सभी समाजिक संस्थाओं को जागरूक अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि प्रदेश का युवा पीढ़ी जाग सके ओर नशे की लत से बाहर निकले । जब तक युवाओ को नशे पर जागरूक नही किया जा सकता तब तक नशे की लत को नही छुड़वाया जा सकता ।
Recent Comments