न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
(पांवटा साहिब)
रामपुरघाट पांवटा इकाई ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में औद्योगिक क्षेत्र के रामपुरघाट स्थित नेज मेड साइंस फार्म के चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पूरी , निर्देशक मनमीत सिंह मल्होत्रा एवं वाइफ प्रेसिडेंट नीरू बजाज का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में जोरों शोरों से स्वागत किया गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की । औद्योगिक इकाई ने स्कूल प्रांगण में लगभग 600 विद्यार्थियों को बिस्कुट, फ्रूटी, चिप्स, टॉफिया इत्यादि वितरण की गई ।
कंपनी के चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पुरी ने उन विद्यार्थियों को जिन्होंने वर्ष 2018 -19 में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वार्षिक पारितोषिक के रूप में कंपनी की तरफ से छात्रवृत्ति प्रदान की जो कि इस प्रकार से हैं।
प्रथम कक्षा के विद्यार्थी अजय कुमार को एक हजार वार्षिक एवं इसी प्रकार कक्षा दो की विद्यार्थी शिखा को प्रथम आने पर 2 हजार तीसरी कक्षा के विद्यार्थी शाक्षी को 3 हजार चौथी कक्षा के विद्यार्थियों रितु को 4 हजार ,5 वी कक्षा के विद्यार्थी जीशान को 5 हजार , छठी कक्षा के विद्यार्थी रिंकू को 6 हजार, सातवीं कक्षा के विद्यार्थी को हर्ष को 7 हजार, आठवीं कक्षा के विद्यार्थी हंसराज को 8 हजार , नवी कक्षा के विद्यार्थी जैनब बानो को 9 हजार , दसवीं कक्षा के विद्यार्थी को सोहील को प्रथम आने पर ₹10 हजार की छात्रवृत्ति दी गई। वह इसके अतिरिक्त ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर दिया गया।
इस अवसर पर नेज मेड साइन्स फार्म के चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पूरी ,निर्देशक मनमीत सिंह मल्होत्रा एवं वाइस प्रेसिडेंट नीरू बजाज समेत कंपनी के मानव संसाधन विभाग के सदस्य चतर सिंह चौहान, संतोष शर्मा ,भूपेंदर गुप्ता, चंद्र सिंह तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ,स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुशील कुमार, अरुण शर्मा मुख्याध्यापक व स्कूल के अन्य स्टाफ मेम्बर जितेंद्र कोर बिनोद कुमार शर्मा ,राकेश कुमार, रजनी देवी ,अंजू पूरी, आशा तोमर भी मौजूद थे । कंपनी के चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पुरी ने गोद ली गई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को हर संभव सहायता करने का आह्वान किया।
Recent Comments