News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह में बसों की भारी कमी के चलते क्षेत्रवासियों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुरुवार सुबह परिवहन निगम की देवना-थनगा बस में ओवरलोडिंग के चलते उक्त बस संगड़ाह से पहले डुंगी स्टेशन पर नहीं रुकी। बस न रुकने से गांव डुंगी, भावण, कड़ियाना व कशलोग आदि के कुछ यात्रियों को जहां पांच किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ी, वहीं अन्य निजी गाड़ी अथवा टैक्सी हायर कर गंतव्य तक पहुंचें।
वही जब बस के परिचालक पूछे जाने पर बताया कि, संगड़ाह से करीब 10 किलोमीटर पहले उक्त बस में करीब 90 यात्री सवार हो चुके थे, जिसके चलते इसके बाद के स्टेशन पर बस नहीं रोकी जा सकी। उन्होंने कहा कि, उक्त सभी यात्रियों के टिकट बन चुके थे।
बता दे कि विकास खंड संगड़ाह की करीब 80,000 की आबादी के लिए परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब से उपलब्ध है तथा क्षेत्र में निजी बसों की संख्या भी लगभग इतनी ही है। गत वर्ष एसडीएम संगड़ाह द्वारा भेजी गई प्रपोजल के बाद क्षेत्र में स्वीकृत दर्जन भर प्राइवेट रूट परिवहन विभाग द्वारा अब तक शुरू न किए जाने के चलते क्षेत्रवासियों को बसों की समस्या से निजात नहीं मिल सकी है।
Recent Comments