News portals-सबकी खबर(शिलाई)
उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शरली में पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार की लापरवाही देखने को मिली है, जहां पर कई दिनों से सड़क हादसे को नेता दे रही है । यहाँ कभी भी हादसा हो सकता है लेकिन विभागीय कर्मचारी कुंभकरण के नींद सोई हुई है ।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी शिलाई के अंतर्गत आने वाली सड़क जामना- शरली पर शरली बस स्टैंड के नजदीक डंगे का कार्य होना है जिसको लेकर यहां पर सड़क के ठीक नज़दीक ठेकेदार ने खुदाई कर डाली है। खुदाई करने के बाद अब यहां डंगे का कार्य शुरू नही किया जा रहा है । वही बस चालक मुंशी राम और परिचल राजेंद्र चौहान ने बताया कि शरली के बुस्टेण्ड के निकट डंगे निर्माण के लिए खुदाई की गई है लेकिन काफी समय से यहां कार्य शरू नही किया जा रहा है । यहां पर रोजाना बस निकलते समय बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त जगह में एक स्पीड ब्रेकर भी लगाया गया जिसके कारण यहां पर कभी सड़क धंस सकती है । उन्होंने बताया कि यहां पर बारिश के समय हादसे की समभाव बनी रहती है । उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से उक्त जगह पर जल्द शुरू कार्य करने की मांग की है ताकि यहां पर कोई दुर्घटना ना हो ।
उधर, न्यूज़ पोर्टल्स सबकी खबर द्वारा शिलाई के अधिशासी अभियंता से बार बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ।
Recent Comments