News portals-सबकी खबर (नाहन )
नेहरू युवा केन्द्र नाहन ने आज गांव जंगला भूड़ में स्वतंत्रता दिवस के सन्दर्भ में आज़ादी के अमृत महोस्त्सव का आयोजन किया, जिसमें जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा एवं पुर्व स्वतन्त्रता सैनानी होशियार सिंह ठाकुर, अध्यापक एवं अन्य गणमान्य लोगों ने मिल कर तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस के लिये शपथ गृहण की।
जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने अपने सुन्दर शब्दों के साथ आज़ादी के अमृत मोहत्सव के बारे में सभी उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया एवं युवाओं को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया फ्रीडम 2.0 मूवमेंट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कई भूतपूर्व सैनिक और कई कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे जिनमें होशियार सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, गुलशन ठाकुर और जोधराम शर्मा शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये गये, जिनके विजेता उमेश, कृतिका, दीपिका, जय, दिप्ती रहे।
वालीबाल के विजेता शिवा नव युवा मंडल रहे , द्वितीय विजेता राधे नव युवक मंडल रहे जिनको सम्मानित भी किया गया।
आज़ादी के अमृत मोहत्सव के इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिये नेहरु युवा केंद्र की स्वयंसेवी लक्ष्मी शर्मा ने कार्य किया और साथ में शिवा और राधे नव युवक मण्डल की पूर्ण भागीदारी रही। शिवा नव युवा मंन्डल जंगला भूड़ और राधे नवयुवक मण्डल जंगला भूड़ के साथ मिलकर गांव के अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में पुर्ण सहयोग किया।इस कार्यक्रम में नव युवक मण्डल, महिला मंडल, स्वयं सहयता समूह, आशा वर्कर, वर्ड मेम्बर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
Recent Comments