News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के गांव खील के कांशीराम का परिवार पिछले 20 वर्षो से दो किलोमीटर दूर से पानी ढो रहा है। सरकारी दावों के बावजूद न तो उनके घर में नल है और न ही जल है। प्यास बुझाने के लिए वह खड़ी चढ़ाई चढ़कर सरकारी टेंक के पास मौजूद सार्वजनिक नल तक पंहुचते है। हिमाचल प्रदेश के कल्याणकारी योजना को घर द्वार तक प्रत्येक घर को नल नल में जल का वादा सरकार करती नजर आ रही है मगर क्षेत्र मे ऐसे कईं घर है, जो आज भी पीने के पानी से वंचित रह रहे हैं।
कांशी राम ने बताया कि, मैंने कई बार जल शक्ति विभाग संगडाह व जनमंच कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री सेवा संकल्प नंबर पर भी अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करवा चुके है। हमारा पूरा परिवार सुबह शाम पानी ढोने लगना है तथा अधिकतर समय पानी ढोने में लग जाता है। वह पीने के लिए 2 किलोमीटर जिस जगह से पानी लाते हैं, वहां एक घंटे ही पानी मिलता है। कांशीराम ने विभाग व प्रशासन तथा प्रदेश सरकार से मांग की है कि, मुझे पीने के पानी का कनेक्शन अथवा नल उपलब्ध करवाएं, ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके। जल शक्ति विभाग संगड़ाह सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि, इनका घर सड़क से दो किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर पाइपलाइन की सुविधा नही है। जल जीवन मिशन के तहत राइचा व आसपास के गांवों के लिए 6 करोड़ के टेंडर आमंत्रित किए जा चुके है। इस स्कीम में कांशीराम के परिवार को भी लिया गया है।
Recent Comments