News portals-सबकी खबर
शुक्रवार को नेज़ मेड साइंस फार्मा के चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पूरी व् निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पावटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुरघाट के प्रांगण में बच्चों को स्कूली सामग्री वितरण व् नव भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया । कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव नौटियाल सहित बच्चों व् अध्यापक- गणो द्वारा मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को शॉल, हिमाचली टोपी व मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि लखविंदर पाल सिंह पूरी द्वारा भवन निर्माण की नीव रखी गई व् गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी बच्चों को स्कूली सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत व् सरस्वती वंदना से किया गया। जिसके बाद बच्चों ने सिरमौरी नाटी, ग्रुप सॉंग, कृष्ण भक्ति नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पुरी द्वारा इनाम के रूप में नकदी राशि दी गई। मनमित सिंह मल्होत्रा द्वारा ने भी बच्चों को प्रोत्साहन सन्देश दिया गया ओर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल के पहली कक्षा से 12 वी कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल प्रांगण मे लगभग 600 विद्यार्थियों को को नि:शुल्क गर्म स्वेटर, बैग, जूते, जुराब, बिस्कुट, चॉकलेट इत्यादि वितरित की गई। इस के अलावा चेयरमैन लखविंदर पाल सिंह पुरी ने सातवी कक्षा की दिव्यांग छात्रा मनप्रीत कौर पुत्री सुरजीत सिंह को वीहिल चेयर दान की तथा स्कूल में अपने खर्चे पर स्कूली बच्चों के लिए भवन का शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर नेंज मेड साइन्स फ़ार्मा के चेयरमेन लखविंदर पाल सिंह पुरी, निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा समेत कंपनी के मानव संसाधन विभाग के सदस्य चतर सिंह चौहान, संतोष शर्मा, प्रदीप सिंह नेगी, भूपेन्दर गुप्ता तथा राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य संजीव नौटियाल व उनके अध्यापकगण, प्राथमिक पाठशाला की मुख्य अध्यापिका आशा तोमर व स्कूल के अध्यापक गण मोजूद रहे ।।
Recent Comments