News portals-सबकी खबर (शिमला )
कर्ज से परेशान नेपाली कामगार ने आत्महत्या का प्रयास किया है। नए बस स्टैंड में सुबह के समय उसने निजी बस की छत से फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने समझाने के बाद उसे ठेकेदार के हवाले कर दिया, जहां वह मजदूरी करता है।
शाम को वह राख में किसी दुकान में बैठा था तो वहां चाकू से अपना गला रेत लिया। स्थानीय लोग घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए। रात को उपचार के लिए आपातकालीन कक्ष में ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश ठाकुर को बुलाया गया। डॉक्टर ने गले पर जख्म को टांके लगाकर ठीक किया। कामगार की पहचान पप्पू ठाकुर पुत्र खड़ग सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को घायल पप्पू ने बताया कि उस पर कर्ज है, जिसे चुकाने में वह असमर्थ है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Recent Comments