News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में ट्रैकिंग के दौरान होने वाले बड़े हादसों को रोकने के लिए पर्यटन विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए एक नया ऐप तैयार किया है। जिसकी मदद से अब ट्रैकिंग के शौकीन लोगों को ट्रैकिंग पर जाने के लिए खतरा नहीं रहेगा।दरअसल ट्रैकिंग पर जाने वाले लोग आए दिन बड़े हादसों का शिकार हो जाते है जिसके रोकथाम के लिए अब पर्यटन विभाग एक एसा ऐप तैयार किया है जिसे पर्यटन विभाग पर्वतारोहियों पर नजर रख पायगा | इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ट्रैकर को जिस जगह जाना है उसे उस रूट की सही जानकारी मिलेगी।इस ऐप पर रूट की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी|इसमें रेड, ओरेंज और ग्रीन तीन श्रेणियों में रूट को दर्शाया गया है|यही नहीं, पर्यटन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर इसका लिंक भी उपलब्ध है। ऐप में रजिस्टर होने के बाद इसकी जानकारी संबंधित जिला के डीसी और एसएचओ को मिल जाएगी। पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि ट्रैकिंग पर जाने से पहले हर व्यक्ति यदि इस ऐप को रजिस्टर कर लेगा तो उसे रूट के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाएगी।यही नहीं, वह किस जगह पर कब ट्रैकिंग पर गया इसके बारे पूरी अपडेट डीसी और एसएचओ तक पहुंच जाएगी इसका फायदा यह होगा कि यदि ट्रैकिंग के दौरान गया कोई दल तय समय में वापस नहीं पहुंचता है, तो उसकी जानकारी तुरंत सबंधित अधिकारियों को मिल जाएगी। इससे रेस्क्यू में सहायता मिलेगी और और तुरंत बचाव भी हो सकेगा। हादसा होने के काफी समय बाद ये पता चलता है कि इस रूट पर कोई दल आया था जो वापस नहीं आया, लेकिन इस ऐप का फायदा ये होगा कि हादसे की तुरंत सूचना अधिकारियों तक पहुंच जाएगी। इसमें करीब 83 रूट की जानकारी उपलब्ध है। यानी कौन सा रूट कितने समय में तय होगा इसकी जानकारी भी मिल जाएगी। इसमें जगह के साथ-साथ फोटोज के जरिए भी उक्त रुट की जानकारी मिल जाएगी।
Recent Comments