न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
नवनिर्मित पांवटा तहसील कार्यलय भवन के शौचालय कुछ माह में ही बदहाल हो चुके हैं। ग्राउंड फ्लोर (निचली मंजिल )के बाथरूम का खस्ता हाल हैं। कई दिनों से टॉयलेट सिट निचे गिरी पड़ी हुई है। तहसील के बाथरूम में थूक थूक कर हर तरफ गंदगी फैली हुई है।
जानकारी के अनुसार पांवटा तहसील कार्यलय का उद्घाटन कुछ महीने पहले ही हुआ है। इतने कम समय मे ही बाथरूम बदहाल हो गया है। ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट शिट टूट कर गिर गई है जो कि कई दिनों से पड़ी की पड़ी हुई है । शुलभ शौचालय में इधर उधर थूक थूक कर भारी गंदगी फैली हुई है। तहसील कार्यलय व् रोजाना आने वाले लोग को बाथरूम जाने के लिए भी इस गन्दगी के चलते सब हिचकिचाहते है। मजबुरी में लोगो को बाहर या मैदान के समीप बने सुलभ शोचालय तक जाना पड़ रहा है। शहर के बीच में करोडो की लगत से तहसील कार्यलय बना है,लेकिन कुछ माह में ही शोचालय की दुर्दशा किसी से छिपी नही है। सरकारी कार्यालय में ही ये हाल प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है।
बताया जा रहा हे की तहसील कार्यलय में सफाई कर्मचारी नही है। जिसके चलते शौचालय की साफ नही हो पा रही है। तहसील कार्यलय के इस शौचालय से बहुत ज्यादा बदबू आती है। जिससे बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है।
उधर, न्यूज पोर्टल्स से बात करते हुए तहसीलदार पांवटा राज कुमार ने बताया की कार्यलय में काफी समय से सफाई कर्मचारी की पोस्ट खली पड़ी है। जिसके कारण शौचालय की सफाई नही हो पा रही है। जल्द ही क्षतिग्रस्त शौचालय की मरम्मत व सफाई करवा दी जाएगी |
Recent Comments