News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश को नए मुख्यमंत्री मिलाने के बाद अब चर्चा मंत्रिमंडल विस्तार पर शुरू हो गई है। एक अहम बैठक भी की है। यह बैठक रविवार को शपथ ग्रहण के ठीक बाद हुई है। इस बैठक में कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी चार से पांच दिन में सरकार की नई टीम बन जाएगी।
मंत्रिमंडल में जिन जिलों को जगह मिल सकती है उनमें शिमला, सिरमौर, सोलन, किन्नौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू शामिल हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार में भी इसी संसदीय क्षेत्र को ज्यादा तवज्जो मिल सकती है।बिलासपुर से राजेश धर्माणी और हमीरपुर के सुजानपुर से राजेंद्र राणा के नाम पर भी मंत्री पद को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि मंडी में कांग्रेस को ज्यादा फायदा नहीं मिला है। ऐसे में इस बार मंत्रीपद कुल्लू जिला को मिल सकता है।
Recent Comments