News portals-सबकी खबर (सतोन) रविवार 24 मार्च को सरस्वती विद्या मंदिर सतोन में पुरातन छात्र सम्मेलन किया गया जिसमे विद्यालय की प्रधानाचार्य मती लीली गुप्ता ने सभी पुरातन छात्रों का स्वागत किया गया । सम्मेलन में विद्यालय की तरफ से मती दीपा चौहान professor of English at GDC COLLEGE पांवटा साहिब को मुख्य अतिथि और कार्यकारी सहायक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के गगनदीप को विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे ।बता दे कि दीपा चौहान विद्यालय की सबसे पहली विद्यार्थी ने अपने बचपन के समय को याद किया और सेवानिवृत प्रधानाचार्य जय गोपाल गुप्ता के विद्यालय के लिए 35 वर्षो के योगदान को याद दिलवाया की कैसे कैसे उन्होंने उस संघर्ष के समय में भी अपना पूरा जीवन समर्पण किया और इस विद्यालय की नींव रखी और तीन मंजिला विशाल भवन बनवाया । उन्ही से सिख लेकर आज सभी पुरातन विद्यार्थियों ने विद्यालय के लिए एक कंप्यूटर और बच्चो के लिए बहुत सारा खेल का सामान जिसमे कैरम बोर्ड , बैडमिंटन ,chess, दरिया, बास्केट बॉल , फुटबॉल इत्यादि लगभग 50000 की राशि से काफी सामान दिया ।
वही पुरातन छात्र सागर गुप्ता ने अपनी बेटी के जन्मदिन के नाम पर विद्यालय के लिए एक वाटर कूलर डोनेट किया ताकि गर्मियों में बच्चो को ठंडा पानी पीने के लिए मिल सके ।इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय नेगी ,सदस्य जगदीश शर्मा , विभूति कंवर , स्कूल स्टाफ , व पुरातन छात्र प्रवीण तोमर , हर्षदीप गुप्ता ,नवदीप गुप्ता जी , स्पर्श , सागर ,साहिल , मनीष ,तुषार इत्यादि मोजूद रहे।
Recent Comments