News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भराड़ी में कोरोनावायरस पोजीटिव पाए गए क्षेत्र के पहले शख्स का इलाज उनके घर पर ही एकांत कमरे में चल रहा है। मंगलवार को स्थानीय प्रसाशन उक्त भाजपा नेता की ट्रेवल हिस्ट्री जानने में जुट गया है। यह 54 वर्षीय व्यक्ति कहां कहां गए थे और किन किन लोगों के संपर्क में आए है इसका पता लगाया जा रहा है। इनके संपर्क में आए क्षेत्र के लोग डरे हुए है तथा सैंपल करवाने की तैयारी में है। सिरमौर जिला के नागरिक उपमंडल संगड़ाह में कोरोना का यह पहला मामला है तथा यहां कोरोनावायरस प्रति लोगों की जागरूकता की प्रशासन द्वारा तारीफ की जा रही है।
हालांकि इससे पहले संगड़ाह उपमंडल में दो लोगों के टेस्ट कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, मगर उनमें से एक उत्तर प्रदेश से व दूसरा शिलाई क्षेत्र का था, जिनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री उतर प्रदेश व दिल्ली से जुड़ी थी। सोमवार को इसी क्षेत्र का पहला पोजीटिव शख्स 54 वर्षीय भाजपा नेता है, जिनके पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री के स्वागत समारोह पहुंचने की जानकारी मिली है। इस भाजपा नेता ने अपना कोविड टेस्ट सोलन के एक अस्पताल में करवाया गया था। कोरोना पॉजीटिव उक्त व्यक्ति घर के आस पास के हिस्से को स्थानीय प्रसाशन द्वारा मंगलवार को सील कर दिया गया है। आसपास बसे लोगों को आदेश जारी कर घर मे रहने की हिदायत दे दी है तथा साथ मे कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया। भराड़ी गांव को बफर जोन घोषित किया गया।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से उक्त शख्स होम आइसोलेशन में रह रहे थे। नायब तहसीलदार नोहराधार काकुराम व एसएआई चेतन चौहान ने बताया कि, कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति को होम कवारेंटाइन किया गया है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, नई गाइडलाइन के मुताबिक उक्त शख्स का घर पर ही आइसोलेशन रूम में इलाज चल रहा है। बीएमओ डॉ यशवंत ने कहा कि, विभाग की टीम द्वारा सभी पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए नियमानुसार घर पर ही इलाज की व्यवस्था की गई है।
Recent Comments