News portals सबकी खबर( सिरमौर )
नाहन जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0.के0परूथी ने हिमाचल प्रदेश मुनाफाखोरी तथा जमाखोरी आदेश 1977 के तहत अधिसूचना जारी करके जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडरों की दरें निर्धारित की है।
अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटिड राजगढ द्वारा राजगढ़ में फोरेस्ट, कॉलोनी पुराना डिएसपी कार्यालय पीडब्लयूडी कॉलोनी में गैस सिलेण्डर की किमत 644 रूपये, पुलिस स्टेशन, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, मैन बाजार, तहसील, फोरेस्ट कालोनी, मिल्क प्लांट, काटली बान्टी, कोठिया जाजर, कोटघाट में 14.2 कि0ग्रा गैस सिलेंडर की कीमत 648.00 रूपये की दर निर्धारित की गई है, टिक्कर, फागू, बदगला, यशवन्त नगर, भूईरा, दिदग, खैरी, लाना, भल्टा, डिम्बर, डिब्बर, पिडग, पलासा, करगाणु इसकी कीमत 648.00 रखी गई है। इसी प्रकार पबियाना, होलोदाहन, ब्राईला, दाड़ो-देवरिया, मरयोग, नौहराधार, बडुसाहिब, थाना बसौतरी, डून्गा फाग में गैस सिलेण्डर की किमत 652 रूपये, डिलमन, नारग, हाब्बन, देवा मानल, देवना, चंदोल, सैर तन्दुला, चम्बीधार, बथुधार, चकनाल, सोडाध्याडी, धाहिला, देवठी, कोडब में 657 रूपये जबकि चिमान्जी, केथर, सरसु, चबयोग, पडोगा, शयारिया, सनौरा, शरगांव, बोगधार पीडियाधार, कटोगरा में गैस सिलेण्डर की कीमत 663 रूपये, बनौन, गान्दल, वासनी, सरोल, रानाघाट, निहोग, धामला, कोटला बांगी, पुन्नरधार, मानवा, पानली, टपरोली में 670 रूपये, पैनकुफर, नैरीपुल, लानाचेता, घनेश्वर में 678 रूपये, लाउनाना, भवाई, शिवपुर, देवठी-मझगांव, धारटूखाडी में 687 रूपये तथा पीरनटराई (जिला शिमला) में 663 रूपये निर्धारित की गई है।
अधिसूचना के अनुुसार शहीद कुलविन्द्र गैस एजेन्सी ददाहू के उपभोक्ताओं के लिए ददाहू मैन बाजार तथा तहसील कालोनी में 655 रूपये, खालाक्यार, बडोन, रेणुका, बायला, कांसर, जमटा, मेहत, जटोन में 658 रूपये, चुली, कटाहशीतला, कगटा मिलाह, कोटलामोलर, पनार, पंजाहल वाया जमटा, गनोग, बारग में 662 रूपये, गिरीनगर, पडदुनी, बेहरेवाला, टोकियों, सैनवाला, थाना कसोगा, धगेडा, बिरला, धयाली वाया तिरमली, चिया, तन्दलोग, कटवाडी, बगराथ, सवारा, निरासी, बडथान, मधाना, काटल, खरक्डी, कोलर, धौलाकुंआ, हरीपुरखोल, कोटीधीमान, चौउभोगार, चांदनी, शदियार, भजौन्ड, मानल, खुडद्राबील, जरग, आंजीबनुना 667 रूपये, घाटो, बरोग बनेडी, वाया तिरमली कांसर, मालगी, बागथन, लानापालर, अन्धेरी, सैंज, सुन्दरघाट, ऊंचा टिक्कर, पराडा, बेचड का बाग, महीपुर, कोटघाट वाया चलाना, पनेयुअता, नेहर रजौली, बिनु, चाकनाला, पनयाली, कोडीवाला, कांडो, नाडी में गैस सिलेण्डर की दर 673 तथा भगयानघाट तथा मानरिया मंे गैस सिलेण्डर की दर 688 रूपये निर्धारित की है।
हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन हरिपुरधार के उपभोक्ताओं के लिए 14..2 कि0ग्रा0 वजन के गैस सिलेंडरों की कीमत हरिपुरधार, लवाणधार, पौन्चबाया में 653.50 निर्धारित की गई है जबकि गांव चुनवीं, कोरग, चाडना, नौराबौरा, बागी, छोटा सांगल (हरिजनबस्ती), चैगवालना, चयाली, लोधिया, तरांहखड और जरवा, घण्डूरी, पनोग, लौधीयाघाटी में 656.50 रूपये, अजरोली, शिवपुर, भवाई, चौरास, कुपवी, चौरास, कजवा, कुलग में 660.50 रूपये, भालर, भलोना, गताधार, सनगना, सताहन, कान्डा बनाह, हीदा, भेहलवी ग्राम पंचायत जुडू शिलाई, पुलीलनी, गेहल डिमाना रतवा, सोमफर, त्रिमली, भालर, भलोना, कोटीभौंज, रास्त में 665, किलवी जिला शिमला में 665.50 रूपये व मालत, जुब्बल, फिनजडी, कानह, मसोट, धोटली, धारचाडना, कोटी, धोची, टिकरटी में 671.50 रूपये की दर निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार शहीद कल्याण गैस एजेन्सी शिलाई के उपभोक्ताओं के लिए शिलाई, नाया, शिलाई बाजार, ढकोली,, सवीनल बालीकोटा में 14.2 कि0ग्रा0 वजनी गैस सिलेंडरों की कीमत 655 रूपये निर्धारित की गई है जबकि बांदली, कांडो, भटनोल, क्यारी, द्राबील, थुमाडी, खडकंा में 662 रूपये, टिब्बी, बकरास, धारकोटी, मिल्लाह, नैनीधार, नायापंजौड, हलाहां, लोजामानल, क्यारीगुन्डाह, रास्त में 667 रूपये, सतौन, कमरउ, बडवास, अजौली, तान्दियों, लानी बोराड, तिलोरधार, चौकी मिरगवाल, रोहनाट, कोटी भौंच, मानल में 673 रूपये, कफोटा, जामना, मासु, जखानाकांडो, च्योग, जोगपुथवास, टटीयाणा, शारली-मानपुर, ठोठा झाकल, कोटापाब, कान्डीक्याना में 680 तथा कांटीमशवा में 688 रूपये सिलेण्डर की दर्रे निर्धारित की है।
Recent Comments