News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती निशा परमार ने बताया कि स्कूल में गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से पहले कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए टैलेंट शो का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रतिभा प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी रूचि के अनुसार भाग लिया जिसमें बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ड्राइंग एंड पेंटिंग , सोलो एंड ग्रुप डांस, सोलो एंड ग्रुप सिंगिंग, पोएट्री रेसिटेशन, फैंसी ड्रेस, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक और गतका जैसी प्रतिस्पर्धाएं शामिल थी।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन अध्यापकों को भी प्रोत्साहित किया जिनके प्रयास से यह सब सम्भव हो सका जिसमें हस्त कला के लिए निवेदिता राय सिंह तथा उनके सहयोगी नीलम सकलानी एवं उमा रानी, संगीत कला के लिए रणजीत कौर और जसपाल सिंह तथा उनके सहयोगी सपना पुंज, पूजा अरोड़ा एवं रीना शर्मा को भी सराहा |
Recent Comments