Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 19, 2024

NH-707 बंद- शिल्ला के समीप मानवनिर्मित भूस्खलन , बाल बाल बचे स्कूल के बच्चे , हो सकता था बड़ा हादसा ,तमाम प्रशासनिक अमला पर उठे सवालिया निशान

News portals-सबकी खबर (कफोटा) राष्ट्रीय राजमार्ग 707 शिल्ला के समीप मानवनिर्मित भूस्खलन होने से जहाँ स्कूल मैदान ,स्कूल भवन और निजी भूमि को भारी नुकसान हुआ है । वही भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग घण्टों से बंद है । राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर राजमार्ग प्राधिकरण की अनदेखी के कारण मौका पर कार्य कर रही कंपनियों की मनमर्जी लगातार जारी है। कंपनियों द्वारा बेतरतीव पहाड़ों की कटिंग और नीचे की तरह कोई भी सेफ्टी न होने के कारण लगातार क्षेत्रीय लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। और राजमार्ग प्राधिकरण यहां कंपनी की कठपुतली बना नजर आ रहा है।ताजा मामला फेस टू का कार्य कर रही आरजीवी कंपनी का सामने आया है। जिसने गलत तरीके से पहाड़ की कटिंग करके पहाड़ का बड़ा हिस्सा तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। आरजीवी कंपनी की मनमर्जी के कारण पहाड़ से निकले बड़े बड़े पत्थर, चट्टानों ने सैकड़ों बीघा भूमि को नुकसान पहुंचाया है। मार्ग के नीचे बने सरकारी स्कूल तक बड़ी बड़ी चट्टाने चली गई है। जिससे स्कूल भवन के पिल्लर टूट गए है। स्कूल के खेल मैदान में बड़ी बड़ी चट्टाने पहुंच गई है। जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।जानकारी के मुताबिक कंपनियों की मनमर्जी लगातार क्षेत्रीय लोगों पर भारी पड़ रही है। पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर विकास कम और विनाश अधिक हो रहा है। सतोंन से लेकर फेडिज पुल तक हजारों बीघा भूमि पर मलबा फेंककर कंपनियों द्वारा की गई बेतरतीवी की तस्वीरें किसी से छिपी नहीं है। फेस एक और फेस चार ने सबसे अधिक सरकारी भूमि और नदी, नालों को नुकसान पहुंचाया है। जबकि फेस टू ने लोगों की निजी भूमि पर नुकसान पहुंचाया है। और लगातार पहुंचा रहे है।शिल्ला के समीप हुए स्पॉट एक्शन में भी लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है।
क्षेत्रीय लोगों की माने तो राजमार्ग मंत्रालय का तमाम प्रशासनिक अमला टेबल के नीचे से मिल रही कमीशन के तले तबा हुआ है। इसलिए कंपनियां अपनी मनमर्जी कर रही है। कंपनियां पहाड़ों की बेतरतीव कटिंग करके जहां क्षेत्रियों लोगों के लिए दशकों तक खतरा पैदा कर रही है। वहीं वर्तमान में लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। गनीमत रही है कि आरजीवी कंपनी ने जब शिल्ला के समीप पहाड़ को तोड़ा तो उसमे निजी भूमि, वनस्पति और सरकारी स्कूल को नुकसान हुआ है। इसमें किसी की जान हानी नही हुई है। और न ही स्कूल के किसी बच्चे को चोट आई है। लेकिन क्षेत्रीय लोग कंपनी की ऐसी लापरवाही और मनमर्जी से रोष में है। इसलिए कंपनी और राजमार्ग प्राधिकरण, दोनो के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।बेरहाल आरजीवी कंपनी द्वारा पहाड़ तोड़ने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो तरफ लंबे जाम लग गए है। सैकड़ों वाहन मौका पर खड़े हो गए है। जिसमे कई बीमार लोगों की गाड़ियां खड़ी है जो अस्पताल जा रहे थे। लेकिन अब मानवनिर्मित आफत आने के बाद घंटों से रास्ते में फंसे पड़े है। और शासन, प्रशासन कुंभकर्णी नीद सोया नजर आ रहा है।उधर जब आरजीवी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल कुमार डे से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन बंद कर दिया और खुद को किसी कमरे में बंद कर लिया है। जिसके बाद लोगों का रोष अधिक बढ़ गया है।अब यहां देखना यह होगा की राजमार्ग प्राधिकरण आरजीवी कंपनी पर कार्यवाही करता है। या केवल कागजी पेट भरकर अंतर्ध्यान हो जाता है।

Read Previous

सरकारी डिपो में राशन बंद किए जाने से ग्रामीणों में रोष

Read Next

प्रगति के पत्र पर हिमाचल प्रदेश

error: Content is protected !!