न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
पांवटा- रोन्हाट एच एन 707 में क्यारी के निकट एक खाले में भारी बारिश होने से खाले में पानी झरने के तेज बहाव पानी से क्षतिग्रस्त हो रही पुलिया को यातायात के लिए बन्द कर दी है। वही शिलाई के एस डी एम योगेश चौहान ने एन एच विभाग के कर्मचारियो के साथ क्यारी के निकट क्षतिग्रस्त हुई पुलिया का निरीक्षण किया तथा बन्द पड़े मार्ग को जल्द खोलने के आदेश दिए । उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अस्सी फीसदी मार्ग यातायात के लिए खोल दिए है । उन्होंने बताया कि एन एच विभाग ने शिलाई-रोन्हाट सड़क को यातायात के लिए चालू करने के लिए रामपुर से रेडीमेड आयरन पुल मंगवाया है।
एन एच 707 के उपमंडल सहायक अभियंता संजीव अग्रवाल ने बताया कि दो दिन में पुल बनकर तैयार हो जाएगा और मार्ग को यातायात के लिए चालू कर दिया जाएगा । बता दे कि शिलाई क्षेत्र में बीते दिनों दो दिन हुई तेज वर्षा के कारण झरने के तेज बहाव पानी से पुलिया की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो रही थी और कई वाहन चालक बावजूद उसके भी पुलिया के ऊपर से वाहन निकालने का रिस्क ले रहे थे ।
किसी हादसे की आशंका के चलते विभाग ने पुलिया को यातायात के लिए बन्द कर दी। जिससे रोन्हाट, हरिपुरधार, नेरवा, चौपाल, नैनीधार, गताधार का सम्पर्क एन एच से कट गया है । उधर , सहायक अभियंता संजीव अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो दिनों के भीतर आयरन पुल तैयार हो जाएगा |
Recent Comments