News portals-सबकी खबर (कफोटा ) राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर की गई कटिंग लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है। शिलाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव शिल्ला का मामला सामने आया है जहां पर पूरे गांव को खतरा बन गया है। मौका पर कार्य कर रही कंपनी की घटिया क्वालिटी ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। गांव के घरों की सुरक्षा दीवारों सहित ग्रामीणों के आंगन में दरारे आ गई है। वही सडक कि सुरक्षा दीवार गिरने से लोगो कि घासन नुकसान हुआ है | अब बरसात का मौसम आते ही ग्रामीणों को जहां भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है वही मार्ग का कार्य कर रही कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर गांव शिल्ला के नीचे भारी भूस्खलन हुआ है। कंपनी द्वारा कई जगहों पर सुरक्षा दीवारों सहित सीमेंट बिंग नही लगाया गया है। जिसके साथ गांव के नीचे से पहाड़ी का टुकड़ा गिरकर गया है। और भारी मात्रा में भूस्खलन होने से गांव खतरे के निशान पर आ गया है। जिसके बाद ग्रामीणों में जहां दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने मौका पर कार्य कर रही आरजीवी कंपनी पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगाएं है।
शिल्ला निवासी ग्रामीणों में नम्बरदार प्रकाश, नीरज, सुमेर चंद, अतर सिंह, जगदीश चौहान, देवेंद्र सिंह, सतीश कुमार, बस्तीराम ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य कर रही आरजीवी कंपनी ने गांव के नजदीक अवैज्ञानिक तरीके से सड़क की कटिंग की है। जिससे भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से घरों की सुरक्षा दीवारें गिरकर सड़क में आ गई है। घरों के आँगन में गहरी दरारें आई है। जिससे गांव में बने पुश्तैनी घरों को खतरा बना हुआ है। आरजीवी कंपनी ने कई स्थानों पर सुरक्षा दीवारें नहीं लगाई है, न ही सीमेंट की विंग और जाल बिछाया है। जिसके चलते हल्की बरसात से ही भूस्खलन हो गया है। गांव के लोग डर के साए में जीवनयापन का बसर कर रहे है। वही जीरो पॉइंट के समीप सड़क की सुरक्षा दीवार गिरने से घासनियो और उपजाऊ खेत भी नुकसान पहुंचा है । ग्रामीणों ने बताया कि सभी ग्रामीण स्थानीय एसडीएम और कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से मिलकर समस्या के समाधान की अपील की गई है। बावजूद उसके समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों की अधिक मुश्किलें बढ़ गई है।
गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते आरजीवी कंपनी और प्रशासन ने घरों और गांव को सुरक्षित नहीं किया तो ग्रामीण स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।
उधर, एसडीएम कफोटा का कार्यभार देख रहे एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा ने बताया कि गांव शिल्ला में भूस्खलन की शिकायत उन्हें मिली है । उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को गांव की सुरक्षा के लिए मिली शिकायत भेज दी है। जिसपर जल्द समाधान के लिए लिखा गया है। समाधान में यदि देरी होती है तो आरजीवी कंपनी पर विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।
Recent Comments