Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 4, 2025

NH – पांवटा – यमुनानगर लालढांग के पास एक ट्रक की ब्रेक फैल होने से खाई में गिरा, जिससे तीन लोग घायल।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
शनिवार को यमुनानगर-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर लालढांग के पास एक ट्रक की ब्रेक फैल होने से खाई में गिर गया जिसमें तीन लोग घायल हो गये घायलों को उपचार के लिये सिविल अस्पताल लाया गया जहां पर घायल का उपचार चल रहा है।
गौरतलब हो कि राजस्थान से एक ट्रक आरजे 49जेए-0504 मारबल पत्थर भरकर हरियाणा व पांवटा साहिब से होते हुये देहरादून जा रहे थे की पांवटा साहिब के नजदीक लालढांग के पास ट्क की ब्रैक फैल हो गई सामने से एक ट्क आ रहा था ट्रक चालक किशन ने ट्रक को बाहर की तरफ मोड दिये जिस कारण ट्रक खाई में गिर गया जिसमें सवार चालक किशन, सुरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी सावा तारानगर राजस्थान व महिपाल पुत्र जगपाल निवासी राजस्थान ट्रक के साथ खाई में गिर गये इस दौरान ट्रक चालक किशन व महिपाल सुरक्षित रहे लेकिन सुरेंद्र सिंह के टांग में चोट लग गई जिसको उपचार के लिये सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर घायल का उपचार चल रहा है।
उधर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया की एक ट्रक के सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गये है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Read Previous

पांवटा शिलाई मार्ग पर टैम्पो व टिप्पर की टक्कर में 2 घायल।

Read Next

शनिवार को बता मंडी के पास बाईक स्किट होने से 18 वर्षिय लड़का घायल। घायल को 108 की सहायता से सिविल अस्पताल लाया गया ।

Most Popular

error: Content is protected !!