News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
गाँधी हेल्पलाइन के दिशा निर्देशानुसार एनएसयूआई की स्थानीय इकाई द्वारा उपमंडल संगड़ाह की माईना, रजाना व बाउनल पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, एनएसयूआई के कार्यकर्ता आर्य कुमार, सुशांत शर्मा व ऋषि ठाकुर ने उनके गृह क्षेत्र में सेनिटाईजेशन का कार्य किया तथा लोगों के ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की ।
विधायक विनय कुमार ने अपील की है कि, सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अपने गांवों मे सरकार के नियमों के अनुसार समाज सेवा का कार्य करें। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील कि, जो भी लोग अपनी इच्छानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ऑक्सिजन लेवल की जांच करवाना चाहते है वह हर पंचायत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करें। हमारे कार्यकर्ता आपके व आपके परिवार की ऑक्सीमीटर से जाँच करेंगे। उन्होने कहा कि, क्षेत्र के स्वास्थय संस्थानों मे ऑक्सीमीटर की किल्लत है, इसलिए उन्होने सभी 62 पंचायतों मे लोगों की सुविधा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आक्सीमीटर दिए हैं।
Recent Comments