News portals-सबकी खबर (धर्मशाला )
पांच साल में नौ मौके पर हर बार नतीजा फेल। यह हाल 12वीं कक्षा के 66 विद्यार्थियों का है। हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के यह विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा नौ बार देने के बाद भी पास नहीं कर सके। यह पिछले पांच साल से 12वीं की परीक्षा दे रहे थे, लेकिन हर बार फेल हुए। उनके पास इस परीक्षा को पास करने का अंतिम मौका बोर्ड की ओर से मार्च-अप्रैल-2022 में ली गई परीक्षा में था, लेकिन वे इसे भी भुना नहीं पाए और अनुत्तीर्ण हो गए। अब इन्हें फिर से स्कूल शिक्षा बोर्ड में अपना पंजीकरण करवाना होगा।इसके बाद ही 12वीं की परीक्षा दे सकेंगे। पंजीकरण करवाने के बाद इन विद्यार्थियों को बोर्ड नौ और मौके परीक्षा पास करने के लिए देगा।
पिछले पांच साल के दौरान कई विद्यार्थियों ने सभी विषयों की परीक्षा दी। कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्हें केवल एक या दो विषयों की परीक्षा को पास करना था, लेकिन विद्यार्थी हर बार फेल होते रहे। पांच साल से यह विद्यार्थी लगातार परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा पास नहीं कर पाने के कारण बोर्ड ने फिलहाल इन्हें अयोग्य करार दे दिया है। पंजीकरण फिर से करवाने के बाद विद्यार्थी अब परीक्षा में बैठ सकेंगे। 66 विद्यार्थी पिछले पांच साल में 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सके हैं।
इन्हें नौ बार परीक्षा देने का मौका था। इन विद्यार्थियों ने सारे मौके गंवा दिए हैं। अब इन्हें फिर से पंजीकरण करवाना होगा, तभी यह परीक्षा में बैठ सकेंगे। पंजीकरण नहीं करवाया तो परीक्षा देने से विद्यार्थी वंचित कर दिए जाएंगे। – डॉ. सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष, स्कूल शिक्षा बोर्ड।
Recent Comments