News portals-सबकी खबर (हमीरपुर )
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर नेशनल इंस्टीच्यूट रैंकिंग फे्रमवर्क-2022 की रैंकिंग में 29 पायदान और लुढक़ गया है। राष्ट्रीय स्तर के इस शिक्षण संस्थान की रैंकिंग इस बार 128 नंबर पर पहुंच गई है, जो कि पिछली बार 99 थी। बता दें कि भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय देश के टॉप शिक्षण संस्थानों की हर साल एनआईआरएफ से रैंकिंग करवाता है। यहां यह भी बताना जरूरी है कि पिछले कुछ सालों से एनआईटी हमीरपुर विवादों के कारण चर्चाओं में रहा है। साल 1986 में लगभग चार दशक पहले बतौर आरईसी स्थापित इस संस्थान की रंैकिंग में गिरावट चिंताजनक है। एनआईआरएफ की ताजा रैकिंग ने प्रदेश के सबसे पुराने नेशनल लेवल के प्रौद्योगिकी संस्थान प्रबंधन की चिंताओं को भी बढ़ा दिया है। पिछले कुछ वर्षों से नेशनल लेवल पर संस्थान की रैंकिंक में लगातार हो रही गिरावट से अब कई सवाल उठना शुरू हो गए है।
महज एक माह पूर्व ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने संस्थान में पहुंच कर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने संस्थान की रंैकिंग को लेकर भी सवाल जबाव मंच से किए थे। ऐसे में अब ताजा रैकिंग ने एक बार संस्थान की साख कमजोर होती दिख रही है। उधर संस्थान के रजिस्ट्रार प्रोफेसर विनोद कपूर की मानें, तो उन्होंने और डायरेक्टर ने अभी कुछ समय पहले ही यहां ज्वाइन किया है। भविष्य में मिलजुल कर संस्थान की रैंकिंग में सुधार करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि कि पिछले कुछ सालों में एनआईटी हमीरपुर भर्ती धांधलियों को लेकर चर्चा में रहा है। (एचडीएम)
Recent Comments