News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर में लिंग जांच व गर्भपात का कोई भी मामला सामने नहीं आया है और न ही कोई ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है। यह जानकारी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला सलाहकार समिति (पीसी-पीएनडीटी) की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपयुक्त प्राधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0के0के0पराशर ने दी।उन्होने कहा कि प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध ही नहीं अपितु सामाजिक जघन्य अपराध है ।
उन्होने कहा कि अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर लिंग जांच करवाने वाले की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पांवटा साहिब में रेडियोलाजिस्ट का पद रिक्त होने के कारण अल्ट्रासांउड नही हो पा रहा है जिस कारण कमेटी ने निर्णय लिया कि रेडियोलाजिस्ट के पद भरे जाने तक जो निजि अल्ट्रासांउड क्लीनिक सरकारी दर पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराएगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा मरीजों को अल्ट्रासांउड के लिए उस निजि क्लीनिक में रैफर किया जाएगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में कमेटी ने 22 से अधिक निजि अस्पताल व क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया जिसमें लिंग जांच व भ्रूण हत्या का कोई भी मामला नही पाया गया न ही इस मामले की कोई शिकायत अभी तक दर्ज हुई है। बैठक में उन्होने बताया कि विभाग ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अतंर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्राप्त राशी से जिला सिरमौर में आशा वर्करों को लिंग जांच व भ्रूण हत्या जैसे अपराधों के प्रति जागरूक किया गया ताकि आशा वर्कर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर सके जिससे लिंगानुपात को कम किया जा सके।
इस बैठक में कमेटी के सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments