News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
पौंटा साहिब में 3 दिन पूर्व पुरुवाला निवासी दलित नाबालिक लड़की ने कथित तौर पर बाता पुल से बाता नदी में छलांग लगा दी थी। न तो युवती का शव बरामद हुआ है और न उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। सवाल यह कि गायब होने के 72 घंटे बाद भी लड़की का पता क्यों नहीं चल पाया है थानों की जुरडिक्शन में उलझने के बाद माजरा थाने में एफआईआर दर्ज तो हुई लेकिन पुलिस ने कथित आरोपी लड़के से पूछताछ तक नहीं की। मंगलवार को कार्यवाही ना होने से भड़के दलित समुदाय के लोगों ने परिजनों के साथ माजरा थाने का घेराव किया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया। ऐसे में परिजनों और समुदाय के लोगों द्वारा सवाल उठाना जाहिर सी बात है। ? जिस लड़के के साथ उसके जाने की बात की जा रही है उससे पूछताछ क्यों नहीं हुई है
निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया में आखिर कौन बाधा डाल रहा है? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए लड़की के परिजनों मंगलवार को माजरा थाने का घेराव किया। पुलिस प्रशासन के समक्ष सवाल और भी कई थे। लेकिन पुलिस के पास किसी सवाल के माकूल जवाब नहीं थे। हालांकि कथित आरोपी लड़के से पूछताछ के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया लेकिन परिजनों की स्थिति अब भी यथावत बनी हुई है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि या तो लड़की हो कहीं गायब कर दिया गया है,या उसकी हत्या हो गई है,या आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।
इन अनसुलझे सवालों के बीच परिजन मांग कर रहे हैं कि लड़की के साथ जो भी हुआ हैं कि इस घटनाक्रम का जल्द पर्दाफाश किया जाए और लड़की जिन हालात में भी है उसे बरामद किया जाए। दूसरी तरफ दबाव पड़ने के बाद पुलिस कुछ हरकत में आई है कथित आरोपी लड़के का पूछताछ के लिए बुलाया गया है लड़के लड़की की सीडीआर तैयार की जा रही है और मौके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है
Recent Comments