News portals -सबकी खबर (सिरमौर)
ऊर्जा मंत्री और शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पांवटा साहिब में लोग काफी भय में हैं। न प्रशासन की लापरवाही तो देखो कि इन नेताओं के संपर्क से 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी करीब 30 घंटे तक प्रशासन कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं कर पाया है।, लेकिसायं पौने सात बजे खबर लिखे जाने तक पांवटा साहिब में नए कंटेनमेंट जोन की कोई सूचना नहीं मिल पाई थी। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी जिलाधीश के आदेश नहीं आए हैं
जैसे ही आएंगे शेयर कर दिए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की कथित लापरवाही पर कांग्रेस पहले ही सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस ने रविवार को बकायदा एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें डीएसपी पांवटा साहिब को दी गई शिकायत का हवाला दिया है। उधर पूछे जाने पर एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने कहा कि फिलहाल कंटेनमेंट जोन के आदेश उनके पास नहीं पहुंचे हैं। जैसे ही आदेश आएंगे उन्हें मीडिया के माध्यम से शेयर कर दिया जाएगा।
Recent Comments