सामाजिक शिक्षा एवं खंड परियोजना अधिकारी ने संभाला खंड विकास अधिकारी शिलाई का कार्यभार
News portals-सबकी खबर (शिलाई)
सामाजीक शिक्षा एवं खण्ड परियोजना अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सम्भालते ही क्षेत्र में रुके कार्यों को गति मिलने के आसार है कार्यकारी विकास अधिकारी ने कई कड़े फैसले लिए है विकास खण्ड के अंदर स्वच्छता, शोचालय, गलियां, रास्ते, नाले, गली प्लग, लिंक मार्ग, गली प्लग, निर्माणधीन भवन के इत्यादि सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के आदेश हुए है वर्षों पुरानी पेंडेंसी जिनके कार्य पूर्ण है तथा अंतिम अदायगी नहीं हुई है ऐसे कार्यों की अंतिम अदायगी के सभी कागजात पूर्ण करने के बाद अदायगी पंचायतों को देने के भी आदेश जारी किये गए है!
उलेखनीय है कि खण्ड कार्यालय शिलाई के अंदर “आगे दोड पीछे छोड़” वाली नीति पिछले 20 सालों से चलती आ रही है कार्यालय में कई अधिकारी आए और गए, लेकिन पूर्ण हो चुके कार्यों कि अंतिम अदायगी करने की जहमद किसी ने नहीं उठाई, अकेली ग्राम पंचायत शिलाई में लगभग आधा दर्जर के करीब योजनाए ऐसी है जो बनने के बाद दो से तीन बार रिपेयर हो चुकी है लेकिन योजना बनाए जाने की अंतिम अदायगी पिछले 17 वर्षों से नही हो पाई है पुरे विकास खण्ड के अंदर कई दर्जनों स्कीमे अंतिम अदायगी न् होने से लटकी पड़ी है कार्यकारी विकास अधिकारी के आदेशों से उम्मीद बंधी है कि लटके कार्य पूर्ण हो जाएंगे!
कार्यकारी विकास खण्ड अधिकारी रवि जोशी ने बताया कि उनके कार्यकाल में किसी तरह कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, सभी पंचायतों में जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी अंतिम अदायगी समय पर होनी जरुरी है विकास खण्ड की जनता को विकास कार्यों में किसी तरह की कोई परेशानियां नही होगी यदि किसी व्यक्ति को किसी कर्मचारी से परेशानी होती है या किसी तरह का अभद्र व्यवहार होता है तो सीधा खण्ड कार्यालय आकार मिल सकते है, वह लोगों की सेवा के लिए बैठे है!
Recent Comments