न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
बस अड्डा सगंड़ाह के समीप मौजूद राज्य सहकारी बैंक एटीएम पर नवंबर माह में जड़ा गया ताला अब तक न खुलने से उक्त बैंक के एटीएम धारकों तथा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक गत 9, नवंबर से उक्त एटीएम की चेस्ट में आई खराबी को दुरूस्त करने के लिए अब तक मेनेजमेंट द्वारा न तो तकनीशियन भेजा गया और न ही यहां नई मशीन लगाने की व्यवस्था की गई। बंद एटीएम की शिकायत विगत 19, नवंबर को स्थानीय लोग क्षेत्र के दौरे पर आए सहकारी बैंक निदेशक बलदेव भंडारी से भी कर चुके हैं।
डायरेक्टर द्वारा हालांकि इस शाखा का निरिक्षण भी किया जा चुका है, मगर बावजूद इसके अब तक उक्त एटीएम का ताला नहीं खुला। करीब दस हजार खाताधारकों वाले इस बैंक के ग्राहकों के अलावा स्थानीय व्यापारियों, यात्रियों तथा सैलानियों को भी एटीएम बंद होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ती है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय व्यापारमंडल ने करीब सात माह से उक्त एटीएम बंद होने के लिए बैंक प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक कमलेंद्र चौहान ने बताया कि, इस एटीएम को बदलने अथवा ठीक करने के लिए उच्च अधिकारियों को कईं बार ईमेल भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, मशीन के चेस्ट लाक में आई खराबी के चलते एटीएम बंद है। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक बलदेव भंडारी तथा डीजीएम शिवपाल वर्मा ने कहा कि, जल्द उक्त एटीएम को बदलने के प्रयास जारी है।
Recent Comments