News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
भाटांवाली पटवार खाने में पिछले कई महीनों से कोई भी स्थायी पटवारी नहीं है तथा जिस भी पटवारी को यहां पर अतिरिक्त कार्यभार दिया जाता है वह भी कुछ ही दिनों बाद यहां से स्थानांतरित कर दिया जाता है। पिछले दिनों यहां पर अंतिम स्थायी पटवारी दो-तीन महीने पहले थे। उसके बाद यहां पर कई पटवारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है
गौरतलब है कि भाटांवाली पटवार खाने के अंतर्गत किशनपुरा, भाटांवाली, बहराल, बातामंडी, भूपपुर क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है तथा यहां से प्रतिवर्ष लाखों रुपए का राजस्व एकत्रित कर राज्य सरकार को देने के बावजूद भी इस पटरवार खाने को कोई भी स्थायी पटवारी नहीं मिल पा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जो भी यहां पर पटवारी अतिरिक्त कार्यभार के लिए आए हैं वे तीन दिन के लिए ही यहां पर आते हैं जिसके कारण यहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर जिस भी पटवारी को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है उसे यहां पर परमानेंट पोस्टिंग दी जाए, जिससे यहां के स्थानीय निवासियों को किसी भी तरह की कोई भी समस्या न आए। इन दिनों हर जरूरी काम में पटवार खाने की मदद की दरकार रहती है।
इस दौरान तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि पिछले दो-तीन महीने से यहां पटवारी नहीं है जिसके चलते उन्होंने पांवटा तहसील कार्यालय से एक अतिरिक्त पटवारी को सप्ताह में दो-तीन दिन वहां बैठने के लिए लगाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार की ओर से पटवारी का पद भर दिया जाएगा।
Recent Comments