News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उत्तराखंड के चमोली प्रोजेक्ट के सुरंग में फंसे डीजीएम का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है। लिहाजा, हिमाचल में उनके रिश्तेदार और दोस्तों की चिंता बढ़ती जा रही है। परिजन आपदा स्थल चमोली प्रशासन और रेस्क्यू टीम से संपर्क और सूचना प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
हालांकि, मंगलवार तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है जिसके बाद उनके दोस्त और रिश्तेदार उनके सुरक्षित होने की दुआएं मांगने का दौर जारी है। माजरा पंचायत के पूर्व प्रधान और डीजीएम के मित्र विजेश गोयल ने बताया कि तीसरे दिन भी उनका कोई पता नहीं चल सका है। कई बार एनटीपीसी, ऋषित कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रबंधन और रेस्क्यू टीम बचाव के प्रयासों की जानकारी प्राप्त की गई।
बता दें कि रविवार को उत्तराखंड की धौलीगंगा नदी में भारी तबाही वाली बाढ़ आई थी जिसमें मूल रुप से माजरा मेलियों निवासी मित्र डीजीएम जीत सिंह ठाकुर पुत्र मन सिंह ठाकुर अन्य कर्मचारियों के साथ सुरंग में फंसने की सूचना मिली थी। सुरंग में से कई लोगों को टीम ने सुरक्षित निकाला भी है लेकिन अभी तक डीजीएम का अभी तक पता नहीं चला है जिससे माजरा में रिश्तेदार, परिवार और मित्र मंगलवार को भी डीजीएम की सलामती के लिए दुआ मांगते रहे। इस दौरान आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू टीम की गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करते रहे लेकिन तीसरे दिन मंगलवार की देर शाम तक भी डीजीएम का कुछ पता नहीं चल सका है।
Recent Comments