News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला सिरमौर में आगामी शहरी निकायों के चुनाव हेतु आरक्षित सीटो की अधिसूचना जारी की दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0परूथी ने दी।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद पांवटा साहिब के 13 सीटों में वार्ड नम्बर 1 भांटावाली भूरपुर, वार्ड नम्बर 3 बद्रीपुर व वार्ड नम्बर 4 तारूवाला, वार्ड नम्बर 9 कराबस्ती, वार्ड नम्बर 12 शुभखेडा व वार्ड नम्बर 13 हिरपुर महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 5 शमशेरपुर, अनुसूचित जाति महिला व वार्ड नम्बर 7 अस्पताल अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 2,6,8, 10 व 11 अनारक्षित है
इसके अतिरिक्त नगर परिषद नाहन के 13 सीटों में वार्ड नम्बर 3 शांतिसंगम, वार्ड नम्बर 5 अमरपूर व वार्ड नम्बर 8 रानीताल, वार्ड नम्बर 9 मियामंदिर, वार्ड नम्बर 11 जगन्नाथ मन्दिर महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 1 ढाबों व वार्ड नम्बर 4 शमशेर गंज अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड नम्बर 6 नया बाजार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 2,7,10,12 व 13 अनारक्षित है।
नगर पंचायत राजगढ के 7 सीटों में वार्ड नम्बर 2 बस स्टैंड वार्ड, वार्ड नम्बर 3 राधा कृष्ण मन्दिर वार्ड, वार्ड नम्बर 4 नेहरू मैदान वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 1 कॉलोनी वार्ड अनुसूचित जाति महिला व वार्ड नम्बर 6 पुलिस थाना वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 5 व 7 अनारक्षित है।
Recent Comments