News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
तीन पंचायतों के पुनर्गठन के लिए ग्रामीणों ने किया धन्यवाद
सिरमौर जिला में विकास खंड संगड़ाह में अब 41 की जगह 44 पंचायतें होगी। दरअसल हाल ही में प्रदेश सरकार अथवा पंचायती राज विभाग द्वारा ब्लॉक में पुन्नरधार, छोऊ-भोगर व भावण-कढ़ियाना नामक नई पंचायतों का गठन किया गया है। करीब एक लाख की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में उपायुक्त सिरमौर की प्रस्तावना व तय मापदंडों के अनुसार उक्त पंचायतों का पुनर्गठनगठन किया गया। भावण-कढ़ियाणा पंचायत संबंधी सूचना सोमवार को जारी हुई है
तथा इस बारे आपत्ति दर्ज करने की निर्धारित अवधि एक सप्ताह में हो जाएगी। क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी राजेश शर्मा, मनोज ठाकुर, अनिल, चमन लाल व विजेंद्र शर्मा आदि ने उक्त पंचायतों के पुनर्गठन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री तथा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान का धन्यवाद किया। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलबीर चौहान ने बताया कि, उक्त इन पंचायतों के अलावा विकास खंड संगड़ाह की चोकर पंचायत से बांदल को अलग करने के प्रयास जारी है
तथा यदि निर्धारित मापदंड पूरे हुए तो एक ओर नई पंचायत गठित होगी। उन्होंने कहा कि, उक्त मांग को लेकर भाजपाइयों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री के अलावा सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले ऊर्जा मंत्री से भी मिला था। नई पंचायतों के गठन से क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी।
Recent Comments