News portals-सबकी खबर
सिविल अस्पताल राजगढ़ में आधा दर्जन नए डॉक्टरों की तैनाती होगी |युवा विधायक रीना कश्यप भी विकास कार्यों को करवाने के लिए दिन रात एक कर रही हैं। अब उनके अथक प्रयास से सिविल अस्पताल राजगढ़ में आधा दर्जन नए डॉक्टरों की तैनाती हुई हैं। जबकि इतने ही और पदों पर शीघ्र नए डॉक्टरों की तैनाती होनी है।जिसके लिए विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया हैपच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ सिविल अस्पताल के लिए 13 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से आधे डॉक्टर नियुक्ति दे चुके हैं जबकि बाकी के शीघ्र ही ज्वाईन करने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त डॉक्टरों की तैनाती से पच्छाद विधानसभा की दर्जनों पंचायतों के सैकड़ो लोगों को राहत मिलेगी। यहीं नहीं क्षेत्र के अन्य अस्पताल से रैफर मामलें को भी यहीं उपचार मिलेगा। अब लोगों को गम्भीर परिस्थितियों में भी सोलन या शिमला की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।बता दें कि पच्छाद की विधायक रीना कश्यप के प्रयासों से उठाऊ पेयजल योजना पैरवीं खड्ड से राजगढ़ को स्वीकृति मिली है। इस योजना के लिए 6 करोड़ 3 लाख 19 हजार की राशि सरकार ने स्वीकृत की है।बता दें कि भाजपा पार्टी व सरकार द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को खासी तब्बजो दी जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर हैं।
Recent Comments