News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में कॉलेजों की छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं में कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि शनिवार तक यूजी के करीब 37000 विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी शनिवार तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी दूसरे कॉलेज के परीक्षा केंद्र में अपीयर होना चाहता है, वह यह सुनिश्चित करे कि उस केंद्र में उसके संकाय का कोर्स और परीक्षा हो रही हो। प्राचार्य भी ऐसे छात्रों की सूचना तुरंत विश्विद्यालय को दें।
यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा सिर्फ वही विद्यार्थी दे सकेंगे, जिनके फॉर्म वेरिफिकेशन और सीसीए उसके कॉलेज से ऑनलाइन अपलोड होंगे। वेरिफिकेशन और सीसीए अपलोड होते ही छात्र अपना परीक्षा एडमिट कार्ड अपने लॉगइन आईडी से डाउनलोड कर सकेगा। विवि ने मार्च में ही कॉलेजों को फॉर्म वेरिफिकेशन और सीसीए देने को कहा हुआ है। यदि एडमिट कार्ड जेनरेट नहीं होता तो कॉलेज में ही संपर्क करना होगा।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोरोना पॉजिटिव सहित होम क्वारंटीन हुए विद्यार्थियों से 13 अगस्त तक जानकारी मांगी है। ऐसे विद्यार्थियों के मिलने पर इनकी अलग से हर कॉलेज में परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाएगी।हर कॉलेज में दो-दो विशेष कमरे बनाए जाएंगे। पॉजिटिव और क्वारंटीन विद्यार्थियों की परीक्षा अलग-अलग होगी। बता दें 17 अगस्त से छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनी हैं। परीक्षाओं में 37 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 17 अगस्त से प्रदेश भर के 147 परीक्षा केंद्रों में यूजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं करवा रहा है। सभी विद्यार्थी अपने कॉलेज में ही परीक्षाएं देना चाहते हैं। विवि को एक भी ऐसा आवेदन कॉलेज के माध्यम से नहीं मिला है, जिसमें छात्र दूसरे कॉलेज में अपीयर होना चाहे। विवि ने कोरोना संक्रमण से छात्रों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से नजदीकी कॉलेज में परीक्षा देने का विकल्प भी दिया था।
Recent Comments