Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

अब प्राकृतिक खेती करने वालो किसानों का होगा सर्टिफिकेशन

News portals-सबकी खबर (शिमला)

हिमाचल के  हजारों किसानों के लिए राहत भरी खबर । प्रदेश में दो वर्ष पहले किसानों की कृषि लागत को कम कर आय में बढ़ोतरी के लिए शुरू की गई प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत प्राकृतिक खेती अपना चुके किसानों की सर्टिफिकेशन सरकार की ओर से की जाएगी। मंगलवार को राज्य सचिवालय में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के लिए गठित राज्य कार्यबल की तीसरी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव अनिल खाची ने कृषि सचिव और योजना से जुड़े अधिकारियों को सर्टिफिकेशन का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों को मार्केट में सही दाम मिल सकें,

इसके लिए सर्टिफिकेशन बेहद जरूरी है।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती उत्पादों का एक मार्का भी तैयार करना चाहिए, ताकि इसे पहचान मिल सके। बैठक में मौजूद कृषि सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक खेती से अभी तक 54914 किसान जुड़ चुके हैं। गइन किसानों में 15 हजार किसानों के सर्टिफिकेशन का काम मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नौणी यूनिवर्सिटी और पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशकों से प्राकृतिक खेती पद्धति पर चल रहे अनुसंधान कार्यों के बारे में जानकारी ली।

राज्य परियोजना निदेशक राकेश कंवर ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि इस साल प्राकृतिक खेती विधि के तहत 50 हजार अतिरिक्त किसानों को जोड़ने के साथ 20 हजार हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर योजना के कार्यकारी निदेशक प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से परियोजना की गतिविधियों की जानकारी दी। राज्य कार्यबल की बैठक में पंचायती राज सचिव संदीप भटनागर सहित कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक, नौणी यूनिवर्सिटी और पालमपुर यूनिवर्सिटी के अनुसंधान निदेशक मौजूद रहे।

 

 

Read Previous

अब निजी कंपनी करेगी कोरोना टेस्ट,अब यह टेस्ट निजी लैब एसआरएल में 700 रुपये में होगा

Read Next

ई-पीटीएम में अधिकांश अभिभावक स्कुल खोलने के पक्ष में नहीं

error: Content is protected !!