लंदन। भारतीय मूल ऋषि सुनक ब्रिटेन अथवा UK के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। United Kingdom की Conservative Party ने ऋषि सुनक को अपना Leader चुना है। हिंदुओं के प्रमुख Festival Diwali पर को ऋषि सुनक के नाम का ऐलान किया गया। ऋषि सिर्फ 45 दिन Prime Minister रहीं लिज ट्रस की जगह लेंगे। King of UK चार्ल्स की मंजूरी मिलते ही सुनक औपचारिक रूप से अगले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। British PM की रेस में शामिल सुनक, बोरिस जॉनसन और पेनी मॉरडॉन्ट के race से बाहर होते ही सुनक का यूके का 1st Indian अथवा एशियाई प्रधानमंत्री बनना तय हो गया। ऋषि को Party के भीतर जबर्दस्त support मिला है।लिज ट्रस के जाने से भारतवंशी ऋषि सुनक की पीएम पद पर दावेदारी बनी थी। दोनों ने पीएम पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर कुछ माह पहले हुए चुनाव में काफी मशक्कत की थी और ऋषि दूसरे नंबर पर रहे थे। ऋषि सुनक कंजर्वेटिक सांसदों की पसंद रहे हैं तथा वित्तीय मसलों पर भी अच्छी समझ रखते हैं। पूर्व वित्त मंत्री रहे ऋषि ने पीएम पद के Election में ट्रस को कड़ी टक्कर दी थी। ब्रिटेन में हालिया PM पद के चुनाव में आम आदमी पर से महंगाई के दबाव को कम करना बहुत बड़ा अजेंडा बन गया था। ऐसे में लुभावने वादे कर लिज ट्रस पीएम तो बन गईं, मगर उनका ऐक्शन प्लान फेल हो गया। अब सुनक आम जनता को इस सबसे कैसे उबारते हैं, यह देखना होगा। सुनक ने Tweet किया था की, ‘हमारे सामने और बड़ी चुनौतियां हैं। लेकिन यदि हम सही चुनाव करते हैं, तो अवसर असाधारण हैं। मेरा काम करने का Track record रहा है, हमारे सामने जो सबसे बड़ी समस्याएं हैं, उनसे निपटने की स्पष्ट योजना है। महज 45 दिन तक सत्ता में रहीं लिज सबसे कम Tine तक PM पद पर रहने वालीं ब्रिटेन की Prime Minister बनीं। जब 23 सितंबर को वह मिनी Budget लाईं तो, उसमें किए गए प्रावधानों ने वित्तीय बाजार में ऐसी हलचल मचाई कि, ट्रस को Financial Ministers को ही बाहर करना पड़ा। अमीरों के लिए Tax में 45% तक की कटौती की गई, जबकि गरीबों के लिए कुछ खास नहीं था। इससे आगामी हफ्तों में वित्तीय बाजार में अस्थिरता आ गई। नए वित्त मंत्री ने आते ही बजट प्रावधानों को ही वापस ले लिया। इससे ट्रस सरकार पर सवाल उठ गए कि न तो वह अपने चुनावी वादे पर टिकी रह पाईं और न ही उनके पास कोई Action Plan था। इसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के भीतर ही उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया।पहले वित्त मंत्री, फिर भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफा दिया। इससे ट्रस सरकार पूरी तरह अस्थिर हो चली। ब्रिटेन में 2019 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी जीती थी। यूं तो आम चुनाव 2025 तक ही होने हैं, मगर विपक्षी लेबर पार्टी मध्यावधि चुनाव की मांग कर रही है। लेबर नेता सर कीर स्टार्मर ने कहा कि, इस उथल-पुथल से निकलने का आम चुनाव ही एक रास्ता बचा है। गौरतलब है कि, ऋषि PM मोदी की तरह अपना धर्म न छुपाने व गाय अथवा गौवंश की पूजा के लिए भी भारतीय Midea की सुर्खियां में रह चुके हैं।
Recent Comments