News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हिमाचल प्रदेश में पांच महीने बाद वीरवार से धार्मिक स्थल भक्तों के लिए खुल गए है।मंदिर में प्रतिदिन 500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी। मंदिर प्रतिदिन प्रात: 6.00 खुलेगा और सायंकाल 7.00 बजे बंद होगा। प्रदेश के मंदिर के खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है।
इसके दृष्टिगत हमीरपुर जिले के दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब ई-पास बनवाना होगा। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट को ई-कोविड पास के पंजीकरण के लिए बनाई गई वेबसाइट के साथ लिंक किया जा रहा है।इससे बाहरी राज्यों के श्रद्धालु ई-कोविड पास वेबसाइट के माध्यम से ही बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शनों के लिए भी ई-पास बनवा सकेंगे।
Recent Comments