News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में अब बाजार शंख पांच बजे के बाद भी खुला रहेगा। इससे पूर्व गत सप्ताह से यहां व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद करने का समय शाम नौ बजे की वजह पांच बजे निर्धारित किया गया था।व्यापार मंडल ने स्थानीय दुकानदारों से अभी भी कोरोनावायरस के प्रति सतर्कता बरतने तथा बाजार में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की। शनिवार को हुई व्यापार मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से आज से सरकार द्वारा निर्धारित समय पर व तय दिन बाजार खुला रखने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। उपायुक्त सिरमौर द्वारा यहां साप्ताहिक अवकाश अथवा बाजार बंद रखने का दिन स्थानीय दुकानदारों की मांग के मुताबिक रविवार निर्धारित किया गया है, हालांकि जिला मुख्यालय नाहन में बाजार सोमवार को बंद रहता है।
व्यापार मंडल पदाधिकारी रणजीत चौहान, गिरीश राणा, टिंकू व रविदत्त शर्मा आदि ने बताया कि, गत सप्ताह संगड़ाह में कोविड सेंटर शुरू होने तथा जिला सिरमौर में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए यहां शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन लगातार बाजार बंद रखा गया।इसके बाद हर रोज शाम पांच बजे बाजार बंद करने का समय निर्धारित किया था। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में अब तक हुए करीब 691 सैंपल में से केवल दो लोग पोजीटिव आए हैं तथा दोनों शख्स बाहर के हैं। यहां कोरोनावायरस संक्रमण पर नियंत्रण का एक मुख्य कारण स्थानीय लोगों तथा सामाजिक संगठनों की स्तर्कता भी समझा जा रहा है। तहसील मुख्यालय नौहराधार में भी व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद करने तथा कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के कुछ निर्णय अपने स्तर पर लिए गए हैं। दुकाने खुलने का समय बढ़ाए जाने पर स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने खुशी जताई।
कोविड सेंटर को भेजी आवश्यक सामग्री
संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद केयर सेंटर को स्थानीय लोगों द्वारा गठित कोविड हेल्प टीम द्वारा कुछ आवश्यक सामग्री भेजी गई। गत मार्च माह में क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा गठित लॉकडाउन हेल्प टीम का नाम शनिवार को बदलकर कोविड हेल्प रखा गया। टीम के लोग कोरोना प्रभावित लोगों की यथासंभव मदद की कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि, लाकडाउन हेल्प टीम द्वारा द्वारा लॉकडाउन के दौरान करीब 80 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
Recent Comments