News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के तीन और मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इस कारण राज्य कोरोनामुक्त होने के अब दो कदम दूर है। चंबा जिला के थुलैल क्वारंटाइन सेंटर का कोरोना पीडि़त ऊना के दोनों जमातियों सहित स्वस्थ हो गया है। इसके चलते हिमाचल में अब तक आए कोरोना के 40 मामलों में से अब एक्टिव केस दो ही रह गए हैं।
सोमवार तक दोनों मरीजों के डिस्चार्ज होने की प्रबल संभावना है। इसके चलते सोमवार तक यदि कोई नया के नहीं आया, तो पांच मई तक हिमाचल कोरोनामुक्त हो जाएगा। शनिवार को प्रदेश भर में 364 लोगों का कोरोना टेस्ट हुए, जिनमें 359 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। प्रदेश में इस समय तक 6836 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 6791 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई जा चुकी है। राज्य में 40 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से अब दो ही केस एक्टिव रह गए हैं।
Recent Comments