News portals सबकी खबर
हिमाचल पुलिस कर्मचारियों को तीन साल में रेगुलर वेतनमान देने का प्रस्ताव जारी किया है हिमाचल पुलिस में भर्ती होने वाले कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह तीन साल में रेगुलर वेतनमान मिलने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने सरकार को भेज दिया है। इससे पहले मुख्यालय के अधिकारियों ने प्रस्ताव पर लंबा मंथन किया। विधिक सलाह के आधार पर प्रस्ताव में जरूरी बदलाव कर सरकार के पास मंजूरी को भेजा है।सूत्रों का कहना है कि गृह विभाग इस प्रस्ताव को वित्त व विधि विभाग को भेजेगा, जहां से अनुशंसा मिलने पर कर्मचारियों को रेगुलर वेतनमान मिलने की मियाद आठ से घटाकर तीन साल कर दी जाएगी।
लेकिन साल 2015 के बाद भर्ती हुए पुलिस कर्मियों को इसका लाभ दिया जाए या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है । दरअसल, अगर सरकार इसे अभी से लागू करेगी तो भविष्य में होने वाली भर्तियों के लिए यह नियम लागू होगा, लेकिन पिछले तीन बैच के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।फिलहाल, पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर सरकार के आला अधिकारी विचार कर अंतिम फैसला लेंगे। बता दें, हाल ही में पुलिस मुख्यालय में नशा निवारण दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने कांस्टेबलों की इस मांग को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने रखा था।
Recent Comments