News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश मेंअब स्कूलों के छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसमें स्कूलों में नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को एक माह के दौरान दो-दो लेक्चर देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, ताकि प्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसमें 16 से 35 साल के आयु वर्ग की संख्या अधिक है। साल 2018 व 2019 के सड़क हादसों में नजर दौड़ाई जाए तो इसमें उक्त आयु वर्ग की अधिकता ज्यादा है।
साल 2018 के दौरान हुई सड़क हादसों में 16 से 20 वर्ष के 82 लोगों की मौत हुई है। इस आयु वर्ग में सड़क हादसों में 688 लोग घायल हुए थे। 21 से 25 साल वर्ग में 181 की मौत हुई है। इसमें 1033 लोग घायल हुए हैं। 26 से 30 साल के आयु वर्ग में 175 लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवाई है। इस आयु वर्ग में 822 घायल हुए हैं, जबकि 31 से 35 साल वर्ग में 154 लोगों की मौत हुई है। इसमें 639 घायल हुए हैं। साल 2019 के दौरान 16 से 20 साल आयु वर्ग में 110 बच्चों की सड़क हादसों में मौत हुई है।
21 से 25 साल में 185, 26 से 30 साल में 156 और 31 से 35 साल आयु वर्ग में 128 लोगों ने जान गंवाई है। यह आंकड़ा अन्य आयु वर्ग के मुकाबले काफी अधिक है।राज्य परिवहन विकास और सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में उक्त आंकडे़ पेश किए गए हैं। अब स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
Recent Comments