चैनल में होगी वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई
News portals-सबकी खबर (शिमला)
शिक्षा विभाग ने अब 80 हजार वोकेशनल छात्रों के लिए जिओ टीवी पर अलग से सॉफ्टवेयर तैयार करने का फैसला लिया है।इस चैनल में वोकेशनल विषय से जुड़े सिलेबस को ऑनलाइन डाला जाएगा। खास बात यह है कि जिओ टीवी पर पहली से जमा दो तक की रेगुलर कक्षाएं लगाई जा सकें, इसको लेकर भी समग्र शिक्षा व जिओ कंपनी ने कार्य पूरा कर दिया है। इसी हफ्ते से जिओ टीवी पर सभी छात्रों को स्टडी मटीरियल मिल जाएगा।
समग्र शिक्षा विभाग जल्द ही बच्चों को यह सुविधा देगा। इसमें जिओ चैनल में केवल व्यावसायिक शिक्षा के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही जिओ सावन ऐप पर भी ऑडियो लेक्चर शुरू किए जाएंगे, इसके माध्यम से भी छात्र ऑडियो सुनकर पढ़ाई कर सकते है। इन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल यह ऐप गानों के लिए हैं|
लेकिन इसमें अब बच्चों के लिए ऑडियो सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है। ऑनलाइन एजुकेशन से तकरीबन सात लाख छात्र जुड़े हैं। अब ये सभी छात्र जिओ टीवी के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे।समग्र शिक्षा विभाग ने अभी जो प्लान तैयार किया है, उसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक बच्चों के लिए एक दिन तय होगा। यानी आधे-आधे घंटे के गैप में बच्चों के लिए जिओ टीवी पर पढ़ाई करवाई जाएगी।
टीवी पर भी बच्चे यह चैनल देख सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर बच्चे स्कूल टीचर की ओर से दिए गए नोट्स या लेक्चर को नहीं भी सुन पाते हैं या किसी कारण स्किप कर जाते हैं, तो वे जिओ टीवी पर क्लासेज को अटेंड कर सकते हैं।
Recent Comments