News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रमों व समारोह में लोगों की उपस्थिति की संख्या में वृद्धि करने के निर्णय के उपरान्त अब जिला सिरमौर में भी इन्डोर समारोह यानी चार दिवारी के अन्दर कुल क्षमता का 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। यह आदेश आज उपायुक्त सिरमौर आर0के0गौतम ने जारी किए।
आदेशों के अनुसार इन्डोर में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत अधिकतम 200 लोग तथा आउटडोर यानी खुले स्थानों या मैदान में उस स्थल की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत लोगों को सामाजिक, शैक्षिक, खेलकूद, मनोरंजन, धार्मिक, सांस्कृतिक व अन्य समारोह में कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होने कि अनुमति होगी।
सभी समारोह में कोविड अनुरूप व्यावहार अपनाने के साथ-साथ थर्मल स्कैैंनिग, हाथ धोने तथा सेनेटाईज करने की सुविधा अवश्यक रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।
Recent Comments