News portals-सबकी खबर (शिमला)
कृषि सब्सिडी से खरीदे गए ट्रैक्टरों से दूसरा काम नहीं किया जा सकेगा। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सदन में कृषि में रोजगार सृजन विषय पर नियम 130 के तहत चर्चा के दौरान यह बात कही। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेेश अग्निहोत्री ने मामला उठाया कि स्वां चैनलाइजेशन में खनन कार्यों में कृषि उपदान में लिए ट्रैक्टरों का इस्तेमाल हो रहा है। ट्रैक्टर खरीद सब्सिडी में बंदरबांट की जा रही है।
जिसके चलते कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कृषि, बागवानी, पशुपालन और संबंधित व्यवसायों का प्रशिक्षण एक ही छत के नीचे होगा। इसके लिए सरकार योजना बना रही है अब किसानों का मृदा कार्ड के साथ आईकार्ड भी बनेगा। किसानों को अच्छी किस्म का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। बीज के प्रमाणन को लैब खोली जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्वां चैनलाइजेशन के साथ अगर खेती हो पाए तो अकेला ऊना जिला ही प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करेगा। किसानों की ट्रैक्टर की मांग ज्यादा आ रही है। इसका एक कारण सब्सिडी का ज्यादा होना भी है।
Recent Comments