News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
एनपीएस कर्मचारी संघ की नौहराधार इकाई ने हिमाचल सरकार पर गत 3 मार्च को शिमला मे हड़ताल कर रहे कर्मचारीयों पर लाठीचार्ज करवाने, वाटर कैनन का इस्तेमाल करने व आंदोलनकारी कर्मचारियों के स्थानान्तरण कर उन्हे परेशान करने के आरोप लगाए। बुधवार देर सायं नौहराधार बाजार में कर्मचारी नेताओं ने हम होंगे कामयाब एक दिन गीत गा कर कैंडल मार्च किया।
संघ की नौहराधार इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान व सुरेश, हजारी तथा अनिता आदि पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च के दौरान सरकार, पुलिस व शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही को दमनकारी बताया। उन्होने सरकार से आग्रह किया है कि, एनपीएस कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर को वापस लिया जाए और शिक्षकों के स्थानान्तरण को रद्द किया जाए। उन्होने कहा कि, अगर सरकार पूरानी पैंशन बहाल नहीं करती है तो मजबूरन उन्हे संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार उच्च पाठशाला नौहराधार मे कार्यरत एनपीएस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष का भी तबादला हो चुका है। उपमंडल संगड़ाह के साथ लगते शिलाई क्षेत्र के नाया स्कूल के जोइया मामा मानी जा का नारा लगाने वाले शिक्षकों के पहले ही तबादले हो चुके हैं।
Recent Comments