न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
जिले भर में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया | इस दौरान टिम्बी पाठशाला में एन. एस .एस . इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गई और पाठशाला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया | तथा N.S.S Volunteers के द्वारा सलामी दी गई | कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा समूह गान व लघु नाटिका प्रस्तुत की गई | कु. प्रियंका, मीतु शर्मा व सुनील शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार रखे |
इसके पश्चात छात्रों ने समूह गान प्रस्तुत किया | जिसमें कु. प्रियंका , करीना , सुमन , शीतल , मनीशा , रेशमा , शीतल , ऋतिका व मनीशा ने भाग लिया | तथा कु. शीतल, मनीशा ने देशभक्ति गानों से सभी को मंत्र मुग्ध किया | इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी इंद्र राणा ने भी छात्रों को संबोधित किया तथा स्वतन्त्रता दिवस के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की |
इस मौके पर स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश को चरित्रवान व शिक्षित युवा वर्ग की आवश्यकता है | इसके लिए संस्कारवान होना अति आवश्यक है | इस उपलक्ष्य पर छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया और राष्ट्र गीत के साथ ही कार्यक्रम को समाप्त किया गया |
Recent Comments