News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
राजकीय छात्र बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में एन एस एस का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी , उद्यमी राजनेता अनिल सैनी द्वारा स्वयंसवेकों को मैडल प्रदान कर किआ गया । इस अवसर मनोनीत पार्षद अशोक शर्मा व विद्यालय प्रबंक प्रधान दलीप राणा भी मौजूद थे । प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर , वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह , कार्यक्रम अधिकारी नरेश शर्मा व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि व उनके साथ आये हुए गणमान्य लोगों का फूल माला पहना कर स्वागत सत्कार किया ।कार्यक्रम अधिकारी नरेश शर्मा द्वारा इस सात दिवसीय शिविर में किये गए कार्य पर प्रकाश डाला ।
स्वंमसेवको द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गान व पहाड़ी नाटी व पंजाबी गिद्धा भी प्रस्तुत किया गया । प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर व मुख्य अतिथि द्वारा सात दिवसीय शिविर में किये गए कार्य का अवलोकन व बच्चो के द्वारा किये गए सभी श्रमदान कार्य कि प्रशंशा की । अर्थशास्त्र प्रवक्ता संजय शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में एक कविता भी पेश की गई । स्वंमसेवक मयंक चौहान द्वारा इस सात दिव्यसिये शिविर की एक लघु फ़िल्म भी बनाई गई और इसको भी इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया व इस कार्य के लिए मुख्य अतिथि द्वारा मयंक चौहान को समानित भी किआ गया । प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।अपने संबोधन में उन्हीने बच्चो द्वारा किये गए नेक कार्य की प्रशंसा की व स्वंमसेवको को समाज व देश के प्रति उनके कर्तब्य से रूबरू कराया । मुख्य अतिथि अनिल सैनी द्वारा बच्चो को अनुशासन व शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया व स्वंमसेवको से कहा कि जिंदगी में अगर आगे तरक़्क़ी करनी है तो पहले लक्ष्य निर्धारित करे । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था ।
Recent Comments